श्रावणी पूर्णिमा पर एक दिन के लिए खुलेगा बैद्यनाथ धाम मंदिर

  • Aug 03, 2020
Khabar East:Baidyanath-Dham-Temple-will-open-for-a-day-on-Shravani-Purnima
रांची,03 अगस्तः

सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर झारखंड सरकार ने कदम उठाया है। देवघर  में कल श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर बैद्यनाथ धाम मंदिर  को खोला जाएगा। मंदिर में पंडों के साथ-साथ स्थानीय सौ श्रद्धालु को प्रवेश दी जाएगीष ये जानकारी आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल ने दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने देवघर डीसी को इस संबंध में पत्र लिखकर सोशल डिस्टेंसिग एवं अन्य मानकों का पालन करते हुए बाबा मंदिर में दर्शन की व्यवस्था करने को कहा है। वहीं भादो महीने में दर्शन के लिए बाद में निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड सरकार ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। यहां तक की इस बार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का भी आयोजन नहीं हुआ। हर साल एक महीना तक लगने वाले इस मेले में देश-विदेश के लाखों कांवरियां पहुंचते हैं. और बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं.

बता दें कि बाबा मंदिर बंद होने से देवघर की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। मंदिर के आसपास के दुकानदारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: