बंगाल में सीएए पर रार, नड्डा के बयान पर बोलीं टीएमसी सांसद- कागज से पहले दिखा देंगे दरवाजा

  • Oct 20, 2020
Khabar East:CAA-in-Bengal-TMC-MPs-speak-on-Naddas-statement---will-show-door-before-paper
कोलकाता,20 अक्टूबरः

देश में एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। वहीं अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को बंगाल की रैली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में सीएए को लागू किया जाएगा। वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इसपर पलटवार किया है। टीएमसी सांसद और लोकसभा में पार्टी की आवाज मुखरता से रखने वाली महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर जेपी नड्डा को जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जेपी नड्डा कह रहे हैं कि राज्य में जल्द सीएए लागू किया जाएगा। भाजपा सुन ले, हम आपको कागज दिखाने से पहले ही दरवाजा दिखा देंगे।'

 बता दें कि संसद में जब इस विधेयक पर चर्चा की गई थी तब टीएमसी की तरफ से महुआ मोइत्रा ने मुखरता से अपनी बात रखी थी। मोइत्रा की गिनती मौजूदा संसद में सबसे आक्रामक वक्ताओं के तौर पर होती है। वहीं भाजपा को इस बार पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने की उम्मीद है। पार्टी ने अभी से यहां चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: