सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार के मनिहारी में कटावग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

  • Dec 06, 2022
Khabar East:CM-Nitish-Kumar-visited-the-erosion-prone-area-in-Manihari-Katihar
कटिहार,06 दिसंबरः

बिहार के कटिहार में हर वर्ष गंगा और कोसी के संगम स्थल मनिहारी में प्रलय कलाकारी बाढ़ और उसके वाद कटाव से सैकड़ों परिवार विस्थापित होने का दंस झेल रहे हैं। कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल के तीन पंचायत प्रभावित हैं, जिनमे बाघमारा, गांधी टोला और बोलिया शामिल है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बाघमारा कटाव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ कटाव से निजात पाने के लिए कई विभागीय टेक्निकल टीम भी मौजूद थी ताकि कटाव पीड़ितों को कटाव से सुरक्षा और निजात मिल सके। बता दें कि नीतीश कुमार ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ कटाव स्थल पर ही आवश्यक मीटिंग की और कटाव निरोधी कई निर्देश भी दिए।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे।

 कटाव से पीड़ित लोग मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी फरियाद लगाना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन के कड़े रुख के कारण मुख्यमंत्री से अपनी फरियाद नहीं लगा पाए जिसके कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों को सीएम के इस दौरे से काफी उम्मीदें थी।स्थानीय जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के यहां गंगा नदी के पानी से हो रहे कटाव को लेकर अविलंब कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है और जल्द यहां के लोग बाढ़ के कटाव से निजात पाएंगे।  

Author Image

Khabar East

  • Tags: