मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, कांग्रेस पर साधा निशाना

  • Aug 15, 2018
Khabar East:Chief-Minister-launches-flag-hoisting-Congress-targets-Congress
रायपुर,15 अगस्तः

देश के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए प्रदेश की जनता को बधाई दी। वहीं उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। कांग्रेस का बगैर नाम लिए उन्होंने कहा कि पिछले 56 वर्ष में प्रदेश में कोई ठोस योजना नहीं बनी न ही कोई काम हुआ। उन्होंने कहा कि जिस आज़ादी के लिए हमारे देश के वीरों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया था। हम उनके सपनों का समृद्ध व खुशहाल भारत बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। सबका साथ, सबका विकास संकल्प के साथ संकल्प लिया और उसके बाद कभी वापस मुड़कर नही देखा। गांव, गरीब और किसान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ के जनक अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी मिली थी। दीनदयाल उपाध्याय के सूत्र वाक्य समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के दुख दर्द में भागीदार बनो, राहत पहुंचाओ, इसी आधार पर अंत्योदय की तमाम योजनायें बनाई। सीएम ने कहा कि जब पहली बार 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उस समय प्रदेश की जनता भूख, भय, भ्रष्टाचार बीमारी, बेरोजगारी से जूझ रही थी। सौभाग्य है कि तिरंगे की छांव में 15 वीं बार संबोधन का अवसर मिला, लगातार 3 पारियों में आपकी सेवा का अवसर मिला।

Author Image

Khabar East

  • Tags: