अनुबंधित चिकित्सा कर्मी कल से जाएंगे हड़ताल पर, सीएस को दी सूचना

  • Aug 04, 2020
Khabar East:Contracted-medical-workers-will-go-on-strike-from-tomorrow-information-given-to-CS
रांची,04 अगस्तः

 झारखंड पारा अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर पांच अगस्त से हड़ताल पर जाने की बात कही। उसके पूर्व आज सीएस कार्यालय में स्वास्थ कर्मियों ने सीएस को सूचना दिया। इस दौरान लोग सीएस कार्यालय के समक्ष नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि जिले में अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के संख्या है इनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी। संघ के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तबतक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे। हम लोगों की मुख्य मांग समायोजन कर समान काम समान वेतन सहित अन्य मांग की है। सीएस ने कहा कि इन लोगों की मांग है जो सरकार की स्तर से होनी है हड़ताल पर जाएंगे तो थोड़ी बहुत दिक्कत आयेगी लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. लेकिन अभी कोरोना काल है इन लोगों को हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए। अभी सूचना नहीं आया है बगैर सूचना के हड़ताल पर जाएगा तो हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: