कांग्रेस नेता के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

  • Jul 02, 2023
Khabar East:Criminals-firing-at-Congress-leaders-house-police-checking-CCTV
हजारीबाग,02 जुलाईः

चौपारण में फिर एक बार अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। मामला बीती रात करीब 12 बजे के आसपास का है। मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने चौपारण में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव के डोमादाढ़ी स्थित आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर मौके पर तुरंत पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। वहीं जांच के दौरान पुलिस को गोली के कुछ खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, बरामद गोली 9 एमएम पिस्टल की बतायी जा रही है। वहीं घटना की जानकारी विधायक उमा शंकर अकेला को हुई तो उन्होंने विकास यादव के घर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए पुलिस प्रशासन से तुरंत अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है। फायरिंग की घटना सुनकर विकास यादव के समर्थकों की भीड़ भी उनके आवास पर पहुंच गई और सब अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ेंः श्रद्धालुओं को रजरप्पा ले जा रही बस पलटी, एक की मौत, 14 घायल

बता दें कि कुछ दिन पहले चौपारण के एक पत्रकार के आवास पर भी अपराधियों ने इसी तरह ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और पीएलएफआई का पोस्टर चिपका कर फायरिंग की घटना की जिम्मेवारी ली थी। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि जांच चल रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Author Image

Khabar East