पूर्व मंत्री के पीएसओ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • May 22, 2020
Khabar East:Former-ministers-PSO-commits-suicide-by-hanging
रायपुर,22 मईः

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के पीएसओ ने फांसी लगाकर खुदकुशी  कर ली है। प्लाटून कमांडर छन्नराम ने शांतिनजर सिंचाई कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में सुसाइड किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौके से एक कॉपी में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है। दरअसल, पूर्व मंत्री और सांसद रामविचार नेताम के पीएसओ छत्रराम साईंतोड़े ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पीएसओ ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें को कोरोना के डर से आत्महत्या करने की बात लिखी है। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के पीएसओ छत्रराम शांति नगर के सिंचाई कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास में रहते थे। गुरुवार दोपहर को छत्रराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पीएसओ ने जिस वक्त खुदकुशी की उस समय घर पर वे अकेले थे। उनकी पत्नी भिलाई में बेटी और दामाद के घर गए हुए थे। वहीं बेटा उनके साथ ही रह रहा था लेकिन घटना के समय वह अपने दोस्त से मिलने के लिए कमल विहार गया हुआ था।  जब बेटा वापस आया तो उसने देखा पिता घर में फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। फिर उसने इस बात की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर सिविल लाइन पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: