कोरोना के खतरे को देखते हुए रिम्स में लालू यादव का बदला जाएगा वार्ड

  • Aug 03, 2020
Khabar East:Given-the-threat-of-Corona-Lalu-Yadav-will-be-replaced-in-RIMS-ward
रांची,03 अगस्तः

झारखंड की राजधानी रांची  में कोरोना संक्रमण के तेज प्रसार को देखते हुए रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का वार्ड बदलने की तैयारी की जा रही है। उन्हें पेइंग वार्ड से अस्पताल परिसर में ही स्थित रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया जाएगा। दरअसल उनके तीनों सेवादार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि फिलहाल लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड के जिस तल्ले में भर्ती हैं, उसके ऊपर और नीचे के तल्ले पर कोविड वार्ड बनाया गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की सलाह अस्पताल प्रबंधन को दी। जिसके बाद रिम्स निदेशक और अधीक्षक की ओर से लालू यादव की शिफ्टिंग को लेकर रांची के होटवार जेल प्रशासन, जेल आईजी, रांची एसएसपी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। रिम्स प्रबंधन पत्र पर प्रशासनिक निर्देश मिलते ही लालू यादव को निदेशक के बंगले में शिफ्ट कराएगा।

पत्र में लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला सुरक्षा के मद्देनजर जेल प्रशासन और रांची प्रशासन को लेना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: