सीएम जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में 18 मामलों की हुई सुनवाई

  • Oct 15, 2019
Khabar East:Hearing-of-18-cases-in-the-weekly-review-meeting-of-CM-mass-democracy
रांची,15 अक्टूबरः

सीएम जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुल 18 मामलों की सुनवाई हुई। वन, पर्यावरण और जलवायु विभाग से संबंधित मामलों में मुआवजा के भुगतान और अनुकंपा पर नौकरी देने के मामले पर सुनवाई हुई। अनुकंपा समिति की अनुशंसा के बाद नियुक्ति की बात कही गई। अनुकंपा समिति की बैठक में इस मामले को रखने का आदेश दिया गया।स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवार कल्याण के विभागीय मामलों पर भी सुनवाई हुई। सरकारी कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग जनों को दी जाने वाली सुविधा का मामला पिछले 6 वर्षो से लंबित है। इनमें एक मामला रिम्स की शिशु रोग विभाग में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिव्या सिंह का भी उठा। वे 70 फीसदी दिव्यांग हैं। दिव्यांग जनों के लिए 3 सीटें आरक्षित थीं। डॉ दिव्या ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव रामाधार सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों को मिलने वाली वाली सुविधा जल्द दी जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: