कोयले की आपूर्ति बढने से कारण झारखंड में बिजली की स्थिति में सुधार

  • Oct 13, 2021
Khabar East:Improvement-in-power-situation-in-Jharkhand-due-to-increase-in-coal-supply
धनबाद,13 अक्टूबरः

पावर प्लांटों में कोयला संकट को देखते हुए कोयला कंपनियों ने अन्य उद्योगों को दिए जा रहे कोयले को नियंत्रित करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में कोल कंपनियों की ओर से पत्र लिखा गया है तो कुछ ने मौखिक आदेश जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि जब तक पावर प्लांटों में कोयले का स्टॉक बेहतर नहीं हो जाता तब तक रोड सेल में कोयला बंद कर दिया जाए या रोड सेल से भी प्लांटों को आपूर्ति हो। ईसीएल एवं सीसीएल ने इस संबंध में चिट्ठी जारी कर दी है। बीसीसीएल के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधन को आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं बीसीसीएल में पहले से ही कोयला का स्टॉक कम हो जाने के बाद हार्ड कोक सहित कई उद्योगों का डीओ रिफंड किया जा रहा था। इस संबंध में कई उद्यमियों एवं कोयला व्यवसायियों ने शिकायत की है। एक वरिष्ठ कोयला अधिकारी ने कहा कि जब तक पावर प्लांटों में कोयला स्टॉक बेहतर नहीं हो जाता तब तक रोड सेल के माध्यम से अन्य उद्योगों को दिए जाने वाले कोयले में कटौती तय है। कोयला संकट पर केंद्र के सख्त रुख को देखते हुए कोयला कंपनियां रेस हो गई है। पावर प्लांटों को आपूर्ति बढ़ाने के लिए हर वह कदम उठाया जा रहा है जिससे पावर प्लांटों का स्टॉक बेहतर हो सके।

 पावर प्लांटों को कोयले की उपलब्धता के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि एक्सप्रेस ट्रेनों जैसा कोयला लदी मालगाड़ियों  को थमिकता दें। कोयला लदी मालगाड़ियों को बेरोक-टोक पावर हाउसों तक भेजने का प्रबंध करें। कोयले की आपूर्ति बढने से कारण झारखंड में बिजली की स्थिति में सुधार दिखने लगा है। झारखंड दो दिन पहले तक मांग की तुलना में 450 मेगावाट तक का अंतरथा, जो मंगलवार को 200 पर सिमट गया। रात से लोड शेडिंग बंद हो गई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: