ईडी कार्यालय में साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ

  • Jan 23, 2023
Khabar East:Interrogation-of-Sahebganj-DC-Ramniwas-Yadav-in-ED-office
रांची,23 जनवरीः

झारखंड के साहेबगंज जिले में हुए एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध खनन मामले में सोमवार को जिले के उपायुक्त राम निवास यादव से पूछताछ शुरू हो गयी है। साहेबगंज उपायुक्त पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं, जिनसे अवैध खनन और स्टोन चिप्स ट्रांसपोर्टेशन मामले में पूछताछ की जाएगी। बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें नोटिस भेज कर सोमवार को दिन के 11 बजे ईडी के हिनू स्थित जोनल ऑफिस में रिपोर्ट करने को कहा था, ईडी ने इस अवैध खनन मामले में राजनेताओं के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता भी पायी थी। जिसके बाद से उन सभी से पूछताछ कर रही है। अवैध खनन मामले में फाइल किये गये चार्जशीट में इडी ने कहा है कि 2020 के अप्रैल महीने से मार्च 2022 तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का अवैध खनन हुआ है। ये सभी खनन कारोबारी पंकज मिश्रा के संरक्षण में हुआ है। उसके इस अवैध खनन को उपायुक्त रामनिवास यादव सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया है। सजा काट रहे पंकज मिश्रा लगातार डीसी और एसपी के संपर्क में थे।

 बताया जाता है कि लगभग तीन सौ कॉल दोनों के बीच हुए हैं, जिसका काल डीटेल्स इडी के पास है। जिस अवधि में अवैध खनन हुआ है, उस दौरान रामनिवास यादव साहेबगंज जिले के डीसी रहे हैं। अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी पूछताछ हो चुकी है। उनसे ईडी ने 17 नवंबर को पूछताछ की है, पूछताछ के दौरान ईडी के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि साहेबगंज में हो रहे अवैध खनन की मुझे जानकारी नहीं थी। अगर वहां ऐसा हो रहा था तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या कर रही थी। सीएम के इस जवाब के बाद से उपायुक्त रामनिवास यादव ईडी की नजर में आ गए थे जिसके बाद ईडी ने उन्हें नोटिस भेज कर ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: