जेडीयू विधायक की कार पर बदमाशों ने किया हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

  • Sep 19, 2020
Khabar East:JDU-MLAs-car-attacked-by-miscreants-four-accused-arrested
पटना,19 सितंबरः

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कारण राज्य में राजनीतिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है। दूसरी ओर कोरोना वायरस संकट के बावजूद भी स्थानीय नेताओं का जनसंपर्क अभियान जारी है। इसी सिलसिले में शुक्रवार रात एक कार्यक्रम से लौट रहे शिवहर से जेडीयू विधायक मोहम्मद शर्फुद्दीन की कार पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया है। स्थानीय पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात विधायक मेसोठा गांव में आयोजित एक भोज कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। बदमाशों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू विधायक के साथ यह घटना पिपराही थाना क्षेत्र इलाके में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भारी संख्या में बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया है कि इस हमले में विधायक को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, अभी तक हमले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: