कोल्हान को मिली महिला विश्वविद्यालय की सौगात

  • Jul 27, 2021
Khabar East:Kolhan-got-the-gift-of-womens-university
जमशेदपुर,27 जुलाईः

 कोल्हान को महिला विश्वविद्यालय का सौगात मिला और उसके बाद विश्वविद्यालय की स्थापना भी हो गई। वैसे विश्वविद्यालय की स्थापना हुए और बिल्डिंग बने 2 वर्ष बीत चुका है लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी अपने अस्तित्व में नहीं आई हैं।हालांकि यूनिवर्सिटी के चालू करने को लेकर कई बार छात्र संगठनों ने प्रदर्शन भी किया राज्य सरकार के नाम एक पत्र भी लिखा लेकिन अभी तक इस पर कोई विचार नहीं हुआ है। यूनिवर्सिटी कब खुलेगी यह किसी को पता नहीं लेकिन इतना तो जरूर है यूनिवर्सिटी खुलते ही छात्राओं का भविष्य और उज्जवल हो जाएगा कारण की झारखंड का पहला विमेंस यूनिवर्सिटी है। उधर करोड़ों रुपए की लागत से बनी यूनिवर्सिटी अपने अस्तित्व में आने का इंतजार कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस इंवर्सिटी की आधारशिला रखी थी और कहा था कि बहुत जल्द यूनिवर्सिटी अस्तित्व में आ जाएगा लेकिन कोल्हान की छात्राएं इंतजार कर रही है कि कब इंवर्सिटी अपने अस्तित्व में आए और भविष्य उज्जवल हो जरूरत है इंवर्सिटी को पूर्णरूपेण चालू करने की।

Author Image

Khabar East

  • Tags: