अस्पताल में बेड की कमी, कार में ही लेना पड रहा है ऑक्सीजन

  • Apr 19, 2021
Khabar East:Lack-of-beds-in-the-hospital-oxygen-is-being-taken-in-the-car-itself
बलांगीर,19 अप्रैल:

राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे 10 जिलों में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बोलांगीर जिले से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में एक व्यक्ति अपनी कार के अंदर ही ऑक्सीजन लेते देखे गया है।

जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर बलांगीर के भीमभोई मेडिकल कॉलेज से आया है। यहां कोविड इंसुलेशन वार्ड के अंदर और बाहर की तस्वीरें देखकर सभी चौंक जाएंगे। यहां 100 से कम बेड हैं और मरीजों की संख्या कई अधिक।

इंसुलेशन वार्ड के बाहर गंभीर मरीज कुर्सियों पर बैठे और बिस्तर पर बिना सोए फर्श पर लेटे हुए ऑक्सीजन लेते देखे गए। कई मरीजों को एम्बुलेंस नहीं मिल रहा है, वे खुद अपनी गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। 

इस बीच मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक या दो दिन में बेड की संख्या ब hmmढ़ाने की योजना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: