बैंडेल में ओवरहेड तार टूटने से लोकल ट्रेन सेवा बाधित

  • Feb 27, 2025
Khabar East:Local-train-service-disrupted-due-to-breakage-of-overhead-wire-in-Bandel
कोलकाता,27 फरवरीः

बैंडेल स्टेशन के पास गुरुवार सुबह लोकल ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाला ओवरहेड तार टूट गया। इस घटना के कारण हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। दफ्तर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और हुगली, चंदननगर, चुचुड़ा, मानकुंडु और भद्रेश्वर जैसे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती गई। आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में है जिसमें जाने के लिए हजारों की संख्या में नेता निकले हैं, जो इस परेशानी की वजह से बेहद मुश्किल में पड़े हुए हैं।रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा की ओर जाने वाली 37824 डाउन बर्दवान लोकल जब बैंडेल और हुगली स्टेशन के बीच पहुंची, तभी अचानक उसका पैंटोग्राफ टूट गया, जिससे ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते ट्रेन वहीं रुक गई और पूरे रूट पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण कई अन्य लोकल ट्रेनें भी विभिन्न स्टेशनों पर फंस गईं।

 घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने घोषणा की कि सेवा बहाल करने में लंबा वक्त लग सकता है। इससे परेशान यात्री ट्रेनों से उतरकर बैंडेल और हुगली की ओर पैदल ही निकलने लगे। सुबह दफ्तर जाने की भीड़ और ट्रेनों के न चलने की वजह से यात्रियों में नाराजगी भी बढ़ गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: