महिला कॉलेज में एमसीए की होगी पढ़ाई, विश्वविद्यालय से मिली स्वीकृति

  • Aug 16, 2022
Khabar East:MCA-will-be-studied-in-womens-college-approval-from-university
रांची,16 अगस्त:

कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महिला कॉलेज चाईबासा में जल्द ही एमसीए की पढ़ाई शुरू होगी। इसको लेकर तैयारी विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेक्शन की ओर से किया जा रहा है। प्रथम सत्र में 50 विद्यार्थियों का नामांकन होगा। जिसको लेकर शुल्क निर्धारित की जा रही है। निर्धारित शुल्क के तहत विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाना है।

कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से वोकेशनल की पढ़ाई को मजबूत करने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है। वर्तमान समय में महिला कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई हो रही है। लेकिन एमसीए की पढ़ाई को लेकर लंबे समय से एक प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय के पास जमा किया गया था।

गाइडलाइन किया जा रहा तैयारः लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली थी। इस साल स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही बीसीए की पढ़ाई के अलावा अब एमसीए की पढ़ाई भी इसी महिला कॉलेज में शुरू होगी। कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि रोजगारयुक्त कोर्स चलाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। फिलहाल महिला कॉलेज चाईबासा में एमसीए की पढ़ाई शुरू होगी।

जल्द ही अन्य कॉलेजों में भी बीसीए एमसीए की पढ़ाई शुरू की जाएगी। जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। संभवत इसी सत्र से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। जिसको लेकर गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है। मालूम हो कि महिला कॉलेज में कई वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई होती है। जैसे आईटी, बीसीए तथा बीएड का भी अलग से पढ़ाई होता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: