मनरेगा कर्मियों को मिलेगा चिकित्सा बीमा का लाभ, प्रस्ताव पर मंत्री की सहमति

  • Dec 07, 2022
Khabar East:MNREGA-workers-will-get-the-benefit-of-medical-insurance-the-ministers-consent-to-the-proposal
रांची,07 दिसंबर:

राज्य के पांच हजार से अधिक मनरेगा कम्रियों को स्वास्थ्य व चिकित्सा बीमा का लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास विभाग इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया है। चिकित्सा बीमा पर विभाग द्वारा मनरेगा कर्मियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा के प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री आलमगीर आलम ने अपना अनुमोदन भी दे दिया है।

जल्द ही प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति ली जायेगी। संचिका वहां भेज दी गयी है। सारी प्रक्रिया पूरी कर कैबिनेट भी भेजा जायेगा। बता दें कि, राज्य के मनरेगा कर्मचारी संघ ने लंबे समय से महिला संविदा कर्मियों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने सहित चिकित्सा बीमा का लाभ देने की मांग कर रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: