मैट्रिक और इंटर के छात्र नंबर कम होने पर दे सकेंगे इंप्रूवमेंट एग्जाम

  • Jun 14, 2021
Khabar East:Matriculation-and-Inter-students-will-be-able-to-give-improvement-exam-if-the-number-is-less
रांची,14 जूनः

जैक बोर्ड के मैट्रिक-इंटर 2021 में पास वैसे बच्चे जो अपने रिजल्ट को और बेहतर करना चाहते हैं, इंप्रूवमेंट एक्जाम दे सकते हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। जैक बोर्ड पहली बार ऐसी परीक्षा आयोजित करेगा। इंप्रूवमेंट एक्जाम में पास छात्र विशेष विषयों या सभी विषयों में रिजल्ट को और बेहतर करना चाहते हैं, बैठ सकते हैं। इंप्रूवमेंट एक्जाम में मिले नंबर और पूर्व के मिले नंबर में जो ज्यादा होगा, उसे ही मार्कशीट में जाेड़ा जाएगा। वहीं, जो विद्यार्थी फेल होंगे उनके लिए पहले की तरह कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी। इसमें छात्र-छात्राएं सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जिनमें वे फेल हैं। विभाग को आशंका है कि रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद मूल्यांकन पद्धति पर सवाल उठाते हुए छात्र विभाग को शिकायत कर सकते हैं या कोर्ट की शरण में जा सकते हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री की हैसियत से सीएम हेमंत सोरेन ने सहमति दे दी है। जैक को भी ऐसा निर्देश दे दिया गया है।

 9वीं और 11वीं की परीक्षा को विद्यार्थी गंभीरता से नहीं लेते हैं। पर, इसबार विज्ञान के छात्रों को 70%, आर्ट्स-कॉमर्स के छात्रों को 80% नंबर मिलेंगे। शिक्षा विभाग की घोषणा के बाद कई छात्रों व अभिभावकों ने इस पद्धति पर सवाल उठाए हैं। कहा कि अधिकतर छात्र 9वीं-11वीं में मिले अंकों से ज्यादा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में लाते हैं। ऐसे में रिजल्ट प्रभावित हो सकता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: