एनएच-333 पर ट्रक से कुचलकर एक की मौत, दो की हालत गंभीर

  • Jun 26, 2022
Khabar East:One-died-after-being-crushed-by-a-truck-on-NH-333-two-in-critical-condition
बेगूसराय, 26 जूनः

गंगा नदी पर बेगूसराय और मुंगेर के बीच बने श्रीकृष्ण सिंह सेतु के सड़क मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया। जिसमें से इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना श्रीकृष्ण सिंह सेतु के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित एप्रोच राष्ट्रीय उच्च पथ की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिला के अलौली निवासी लालू महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान अलौली निवासी अभिषेक कुमार एवं राहुल कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों युवक लखीसराय में रहकर गांव-गांव घूम आइसक्रीम बेच परिवार का भरण पोषण करते थे। 23 जून को गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आए तथा आज रविवार की सुबह तीनों एक ही मोपेड बाइक से मुंगेर पुल होकर लखीसराय जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-31 फोरलेन से पुल के एप्रोच रोड एनएच-333बी की ओर मुड़ने के बाद थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों युवक को स्थानीय लोगों के प्रयास से इलाज के लिए मुंगेर ले जाया गया। जहां की स्थिति गंभीर देखते हुए संतोष को पटना रेफर कर दिया, जबकि दो युवक अभिषेक कुमार और राहुल कुमार का इलाज मुंगेर में ही चल रहा है।

 घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन संतोष को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, इसी दौरान बेगूसराय जेल के समीप एंबुलेंस में संतोष की मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे बेगूसराय सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: