पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके 47 और गोला-बारूद बरामद

  • Dec 05, 2020
Khabar East:Police-arrested-two-PLFI-naxalites-AK-47-and-ammunition-recovered
लातेहार,05 दिसंबरः

झारखंड की लातेहार पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम भगिया टोला में नक्सलियों के ठिकाने पर बड़ी छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, गोला-बारुद सहित अन्य हथियार भी बरामद किये हैं। इसके अलावा मौके से पुलिस लेवी के रुपये भी बरामद किये। हालांकि चार नक्सली गोलीबारी के बीच भाग गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लातेहार पुलिस को मुखबिरी के जरिये सूचना मिली कि नकस्ली सिरम भगिया टोला में मूवमेंट कर रहे हैं। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान नक्सली मनोज तुरी और जितेंद्र टाना भगत पुलिस की पकड़ में आ गए। लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि छापे के दौरान घटना स्थल पर अंधेरा था, जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाया। वहीं कुछ नक्सली मौका देखकर भाग गए। भागते वक्त उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी भी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी 24 राउंड फायरिंग की।

 पुलिस ने घटनास्थल से भाग रहे नक्सली कमांडर प्रदीप गंझू की एके-47, पिट्ठू बैग, संतोष गंझू, बिहारी गंझू और एक अन्य नक्सली के पास से गिरी पिस्तौल, मैगजीन, गोलियां, मोबाइल, नक्सली पर्चा, सुजीत सिंह व मयंक सिंह के नाम से लिखा धमकी भरा पर्चा आदि बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली तुरी और भगत ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वे लोग बालूमाथ और पिपरवार थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहे थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: