धान के साथ पीडीएस का चावल खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ किया जब्त

  • May 24, 2020
Khabar East:Preparations-were-made-to-consume-PDS-rice-with-paddy-police-seized-with-tractor
कोरबा,24 मईः

ट्रैक्टर के जरिए धान के साथ पीडीएस का चावल खपाने ले जाया जा रहा था। पुलिस चेकिंग में हुए खुलासे के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पाली थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ट्रैक्टर में धान के साथ पीडीएस का चावल भरकर खपाने के लिए रतनपुर की ओर ले जा रहा है। इस पर ट्रैक्टर क्रमांक CG- 10-AU – 2047 को रोककर चालक भागवत श्याम से पूछताछ कर धान मालिक को तलब किया गया, लेकिन धान मालिक थाने में उपस्थित नहीं हुआ, और ट्रैक्टर स्वामी के पिता दुर्गा प्रसाद दुबे को थाना भेजे, पुलिस ने उन्हें भी धान मालिक को लेकर आने या भेजने को कहा, जिससे उसके समक्ष धान की चेकिंग की जा सके। इसके बाद भी धान मालिक उपस्थित नहीं हुआ। ऐसे में रविवार सुबह स्वतंत्र गवाहों एवं चालक की उपस्थिति में ट्रैक्टर में लोड धान को चेक कराया गया। ट्रैक्टर में 80 कट्टी चावल वजनी 40 क्विंटल और 6 कट्टी चावल वजनी करीब 3 क्विंटल कुल 43 किविंटल धान व चावल मिला, जिसमें से 6 कट्टी शासकीय पीडीएस चावल जो शासकीय बोरी में सील सहित लगे हालत में मिला, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित लिखा हुआ। इस पर वाहन चालक को दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिया गया, जिस पर उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की दशा में चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा (4114) 379 में उक्त ट्रैक्ट्रर और धान चावल जब्त कर आरोपी भागवत श्याम उर्फ भगत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पाली में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में अब शासकीय चावल कहां का है और उसमें कौन-कौन संलिप्त है इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: