राहुल गांधी ने कहा किसान विरोधी है मोदी सरकार, हमारी सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर होगा किसानों का कर्ज माफ

  • Oct 23, 2018
Khabar East:Rahul-Gandhi-said-anti-farmer-Modi-Government-within-10-days-of-the-formation-of-our-government-farmers-will-be-forgiven
रायपुर, 23 अक्टूबरः

छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। यह सरकार चंद बडे उद्योगपतियों की हितैषी है। पिछले चार साल में इस सरकार ने उद्योगपतियों का तीन लाख 50 हजार करोड़ रूपए का कर्जा माफ कर दिया लेकिन किसानों के लिए उनके मन में कोई जगह नही है। रायपुर में कांग्रेस की ओर से आयोजित किसान हुंकार रैली को संबोधित करते हुए एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उक्त बाते कही है। साथ ही गांधी ने इस रैली के जरिए चुनाव प्रचार अभियान की भी शुरूआत की।

उन्होने कहा कि कर्नाटक एवं पंजाब में उनकी पार्टी की सरकारों ने सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाने पर ऐसा ही होगा। गांधी ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करना न तो उन्हें कोई तोहफा है और न यह उनके प्रति कोई एहसान नही होगा बल्कि यह उनका हक है।

कर्जा माफी को एक शुरूआत बताते हुए उन्होने कहा कि किसानों की उनकी सरकार खाद,बीज, पानी एवं बिजली हर स्तर पर मदद करेंगी। सरकार बनने के बाद हर जिलो में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा जिससे कि किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिल सके। उन्होने कहा कि इससे किसानों की आर्थिक स्थिति जहां सुधरेंगी वहीं बड़ी संख्या में लोगो को रोजगार मिलेगा।

Author Image

Khabar East