रांची में विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल का रतन टाटा और रघुवर दास ने किया शिलान्यास

  • Nov 10, 2018
Khabar East:Ratan-Tata-and-Raghuvar-Das-laid-foundation-stones-of-world-class-cancer-hospital-in-Ranchi
रांची, 10 नवम्बरः

मुम्बई की टीएमएच के तर्ज पर रांची में एक विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा और सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को नींव रखा। रिती-रिवाज के साथ दोनों ने अस्पताल की आधारशिला रखी और बटन दबाकर शिलान्यास किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस कैंसर हॉस्पिटल में शुरुआत में 50 बेड की व्यवस्था रहेगी जिसे 300 बेड तक बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में झारखंड वासियों के लिए विशेष सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सबसे बड़ी बात है कि 50% बेड झारखंडवासियों के लिए आरक्षित होगा। इस अस्पताल में छोटे-बड़े 14 ऑपरेशन थिएटर, 28 बेड का आईसीयू और ब्लड बैंक की सुविधा होगी। बीपीएल परिवारों के वैसे मरीज जो केंद्र या राज्य सरकार की बीमा योजना या लोक स्वास्थ्य योजना से कवर होते हैं या कवर होंगे, उन्हें अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। अस्पताल में स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के लाभुकों का भी निशुल्क इलाज होगा। इसके अलावा अन्य मरीजों को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य योजना दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रिनपास परिसर में टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और सरकार के बीच समझौते के तहत कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का शिलान्यास गया है। अस्पताल के लिए सरकार ने टाटा ट्रस्ट को रिनपास में 23.5 एकड़ जमीन लीज पर दी है। अस्पताल का निर्माण टाटा ग्रुप सरकार के साथ मिलकर किया जाएगा।   

Author Image

Khabar East