बिहार में छह फरवरी तक जारी रहेंगी पाबंदियां, नहीं हटेगा नाइट कर्फ्यू

  • Jan 20, 2022
Khabar East:Restrictions-will-continue-in-Bihar-till-February-6-night-curfew-will-not-be-removed
पटना,20 जनवरीः

बिहार में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पुराने प्रतिबंध जारी रहेंगे। अब सूबे में कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशें अगले छह फरवरी तक जारी रहेंगी। पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सीएम ने ट्वीट किया है-बिहार में कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना  संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को छह फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक यह फैसला लिया गया। अभी बिहार में पुरानी गाइडलाइन लागू रहेगी। छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही शादी विवाह के लिए पहले जो पाबंदियां लगाई गई थी उसे भी जारी रखा जाएगा। दुकानें रात के आठ बजे तक ही खुलेंगी। वहीं स्कूल कॉलेज भी अभी बंद रहेंगे।

 मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारा समेत सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान को बंद रखा गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: