एससी-एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगाः अठावले

  • Oct 12, 2018
Khabar East:SC-ST-Act-will-not-be-used-incorrectly-Athawale
रांची,12 अक्टूबरः

केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामचंद्र अठावले ने रांची में कहा कि एससी-एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों की तरफ से भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। समाज का एक बड़ा तबका इस एक्ट के गलत इस्तेमाल को लेकर सशंकित है। इसे दूर करने के लिए वह दिल्ली में जल्द ही एक बैठक बुलाकर एक्ट की जरूरत से अवगत कराएंगे। साथ ही किया भरोसा दिलाएंगे कि एक्ट का गलत इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। रामचंद्र अठावले ने कहा कि एसटी-एससी और ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण कोटे छेड़छाड़ किए बगैर शेष 50 प्रतिशत अनारक्षित सीटों में अगड़ी जातियों के वैसे परिवारों को 25 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर वह लगातार प्रयासरत हैं और कई बार एनडीए की बैठक में इस मसले को उठा चुके हैं। कई परिवार एसटी-एससी आरक्षण लेकर समाज के अगली पंक्ति में आ चुके हैं फिर भी उनके बच्चे स्कॉलरशिप का लाभ लेते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सक्षम परिवारों को ऐसा नहीं करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर मीटू में केंद्रीय राज्यमंत्री एमजे अकबर पर लगे आरोप के बारे में उन्होंने कहा कि उनका पक्ष सुनने के बाद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: