पंचायत चुनाव में ट्रेनिंग नहीं करने वाले 70 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

  • Jan 18, 2020
Khabar East:Show-cause-notice-to-70-officers-employees-who-do-not-train-in-panchayat-elections
रायपुर, 18 जनवरी।

पंचायत चुनाव में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उन्हें चुनावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 70 अधिकारियों और कर्मचारियों को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 7, 8 और 15 जनवरी को विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 सहपाठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गई है। ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उन्हें 18 और 19 जनवरी को आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के खंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने की सुविधा दी गई है। इस प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने पर 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में संबंधित को स्वयं उपस्थित होकर जवाब देना होगा। निर्धारित समय में जवाब प्रस्तुत नहीं करने या पेश किया गया जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: