सोनिया गांधी ने की वर्चुअल मीटिंग, झारखंड में कोरोना के हालात पर हुई चर्चा

  • May 08, 2021
Khabar East:Sonia-Gandhi-holds-a-virtual-meeting-discusses-the-situation-in-Corona-in-Jharkhand
रांची,08 मईः

देश में कोरोना महामारी से बेकाबू होते हालात पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीटिंग आयोजित की। वर्चुअल तरीके से हुई इस मीटिंग में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी शामिल हुए। इसके अलावा इस मीटिंग में राहुल गांधी भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में झारखंड राज्य में बढ़ते कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। सोनिया गांधी ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से झारखंड में कोरोना पर संगठनों को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की। सोनिया गांधी ने पूछा कि करोना से लोगों को राहत देने के लिए पार्टी के स्तर पर क्या किया जा रहा है इस पर राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम शुरू कर दिया है सदर अस्पताल में वेंटीलेटर के अलावा सैनिटाइजर व अन्य चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई गई है ग्रामीण इलाकों में भी लाखों की संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं साथ ही गरीबों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

  राज्यसभा सांसद ने बताया कि कोरोना को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा कई तरह के कोषांग का गठन किया गया है जहां से लोगों को चिकित्सा सहायता के साथ-साथ अन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। वह खुद भी निजी तौर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनिया गांधी ने झारखंड में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को सुनकर संतोष व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने राजसभा सांसद धीरज साहू को निर्देश दिया है कि जनहित के काम के सभी कार्यकर्ताओं को लगाया और इस संक्रमण काल से लोगों को मुक्ति दिलाने में सभी कांग्रेसी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

Author Image

Khabar East

  • Tags: