तेजस्वी यादव लालू जी की गद्दी ले सकते हैं,जनता का समर्थन नहीः संजय जायसवाल

  • Jul 20, 2025
Khabar East:Tejaswi-Yadav-can-take-Lalus-throne-but-does-not-have-public-support-Sanjay-Jaiswal
पटना,20 जुलाईः

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में लोकतंत्र व संविधान के साथ हो रहे खिलवाड़ और धांधली के विरुद्ध देश भर के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। जिसको लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 35  बड़े नेताओं को पत्र लिखे जाने के बाद बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने रविवार को कहा कि देश के संविधान की रक्षा जनता कर रही है,केवल तेजस्वी यादव ही नहीं करते हैं। तेजस्वी यादव संविधान में नहीं राजतंत्र में यकीन करते हैं। वह लालू जी के बेटे हैं इसलिए गद्दी चाहिए...तेजस्वी यादव मुगालते में नहीं रहे तेजस्वी यादव लालू जी की गद्दी ले सकते हैं लेकिन जनता का समर्थन उन्हें नहीं मिलने वाला है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: