क्वारेंटाइन सेंटर के खाने में मिला कीड़ा, प्रवासियों ने भोजन फेंककर किया हंगामा

  • May 29, 2020
Khabar East:The-worm-found-in-the-quarantine-centers-food-the-migrants-created-a-ruckus-by-throwing-food
पटना,29 मईः

 फलका प्रखंड क्षेत्र के बरेटा क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुरुवार को खाना में कीड़ा मिलने से प्रवासियों ने हंगामा किया और खाना खाने से इनकार कर दिया। क्वारेंटाइन में रह रहे मजदूरों ने कहा कि उन्हें अब छुट्टी दे दिया जाये, ताकी वे अपने घर में अच्छा खाना खा सकें। प्रवासियों ने खाने को फेंक दिया और आरोप लगाया कि यहां अच्छा भोजन नहीं दिया जाता और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। इससे पहले भी खाने में चूना और कीड़ा मिल चुका है।वहीं बरेटा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार एवं पुलिसकर्मी अली शेर खान के ने आक्रोशित प्रवासियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब खाने को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं मिलेगा। वहीं बीडीओ रेखा कुमार ने क्वारेंटाइन सेंटर प्रभारी को स्वच्छ और ताजा भोजन प्रवासियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: