अलग सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा आदिवास समाज

  • Oct 20, 2020
Khabar East:Tribal-society-took-to-the-streets-to-demand-a-separate-Sarna-Dharma-Code
रांची,20 अक्टूबरः

आदिवासी समाज 2021 के जनगणना फॉर्म में अलग सरना धर्म कोड शामिल करने की मांग को लेकर राज्यभर में रैली-प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी में सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा व डॉ. करमा उरांव के नेतृत्व में दिन के 11 बजे हरमू मैदान और आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप के नेतृत्व में पिस्का मोड़ से रैली निकाला गया। रैली रातू रोड, हरमू रोड व कचहरी चौक होती हुई मोरहाबादी मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगी। साथ ही राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मेन रोड सर्जना चौक से राजभवन तक मानव शृंखला बनायी गई है। दोपहर 2.30 बजे राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। सुबह आदिवासी समाज के लोगों ने अल्बर्ट एक्का चौक पर मानव श्रृंखला भी बनाया। इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी धर्मकोड की मांग लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों की पिछले 40 साल से मांग है कि हमारी अलग से जनगणना हो। जैसे हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई की होती है, वैसे ही प्रकृति पूजा करने वालों के लिए अलग धर्मकोड बने। हमलोगों की जनगणना अलग से नहीं होती है जिससे कुछ हिंदु में चले जाते हैं तो कुछ ईसाई में चले जाते हैं। इसलिए हम इस बार आंदोलन कर रहे हैं। आज राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर जनगणना से पहले अलग धर्मकोड नहीं मिला तो पूरा आदिवासी समाज वोट नहीं देगा। उधर, सरना धर्मगुरु डॉक्टर करमा उरांव ने दावा किया कि एसडीओ के साथ हुई बैठक में रूट तय कर लिया गया है। रैली-प्रदर्शन में करीब 15 लाख आदिवासी हिस्सा लेंगे। उधर, सदर एसडीओ समीरा एस. ने कहा कि कोविड-19 को लेकर शहर में धारा 144 लागू है, किसी को रैली-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है। संगठन के लोगों को बुलाकर रैली-प्रदर्शन नहीं करने के लिए नोटिस दे दिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: