छत्तीसगढ़ में दो मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, राज्य में अब तक 36 लोग कोरोना संक्रमित

  • Apr 24, 2020
Khabar East:Two-patients-discharged-from-hospital-in-Chhattisgarh-36-people-corona-infected-so-far-in-the-state
रायपुर,24 अप्रैलः

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 30 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं छह लोगों का इलाज किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा शहर के दो मरीजों की लगातार दूसरी जांच में संक्रमण नहीं होने की बात सामने आने के बाद उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शेष सभी छह रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। इन सभी का आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघोरा शहर कोरोना वायरस संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस शहर से अभी तक 27 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इधर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में गुरूवार तक 10,346 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है। अभी तक 36 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा 9,206 परिणाम संक्रमण मुक्त प्राप्त हुए हैं। 1,104 की जांच जारी है। अभी तक 30 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 31,272 व्यक्तियों को घरों में पृथक रखा गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों ने विदेश और कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों का दौरा किया था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: