महकमा परिषद के लिए मतदान जारी, कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें

  • Jun 26, 2022
Khabar East:Voting-continues-for-Divisional-Council-complaints-of-EVM-disturbances-at-many-booths
सिलीगुड़ी, 26 जूनः

सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय चुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। माटीगाड़ा-2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 25/267 में ईवीएम मशीन खराब होने से करीब एक घंटा तक मतदान बंद रहा। बताया गया कि माटीगाड़ा-2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 25/267 में ईवीएम में गड़बड़ी के बाद मतदान आठ बजे शुरू हुआ जबकि बागडोगरा के हरेकृष्णपल्ली हिंदी प्राइमरी स्कूल के 25 /111 बूथ संख्या पर भी ईवीएम में समस्या होने के कारण मतदान यहां भी देर से शुरू हुआ है। जिससे मतदाताओं को लंबे समय तक कतार में खड़ा होना पड़ा। दरअसल, सिलीगुड़ी महकमा परिषद की नौ सीटों के लिए 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

 वहीं, चार प्रखंडों माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी और फांसीदेवा की कुल मिलाकर चार पंचायत समितियों की 66 सीटों पर 232 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके साथ ही सिलीगुड़ी महकमा के चारों प्रखंड अंतर्गत कुल 22 ग्राम पंचायतों की कुल 462 सीटों पर 1442 उम्मीदवार खड़े हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: