रायपुर में 33 सेंटर, 12500 स्टूडेंट ऑफलाइन देंगे नीट की परीक्षा

  • Sep 12, 2020
Khabar East:33-centers-in-raipur-12500-students-will-give-NEET-exam-offline
रायपुर,12 सितंबरः

कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-2020) 13 सितंबर रविवार को होगी। परीक्षा ऑफलाइन होगी। इसके लिए रायपुर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 12500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स को सेंटर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने निशुल्क बसों का इंतजाम किया है। यह बसें 20 स्थानों से उपलब्ध होंगी। नीट के जरिए ही देश के प्रमुख संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। कोरोना को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। वहीं इनविजिलेटर को क्वेश्चन पेपर, आंसरशीट बांटते समय हाथों को अच्छी तरह सैनिटाइज करना होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: