स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम पटनायक ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का किया लोकार्पण

  • Aug 15, 2018
Khabar East:CM-Patnaik-launches-Biju-Health-Welfare-Scheme-on-Independence-Day
भुवनेश्वर, 15 अगस्तः

आजादी की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। कैपिटल अस्पताल परिसर में इसका लोगो विमोचन किया जाएगा। विभिन्न जिलों के अस्पताल परिसर में मंत्रिगण इस संबंध में हेल्प डेस्क का विमोचन करेंगे।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और बीजू किसान कल्याण योजना में पंजिकृत किसान परिवार इस योजना का लुत्फ उठा पाएंगे। उपभोक्ताओं के परिवार को 1 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलने के साथ राज्य सरकार की स्वास्थ्य निधि से 4 लाख रूपये की सहायता राशि मिलेगी। महिलाओं को इस योजना के तहत 7 लाख रूपये तक की सहायता राशि दी जाएगी। इसके द्वारा एक करोड़ दो लाख महिलाएं लाभान्वित होंगे। इस योजना की सुविधा ग्रामीण इलाकों में सालाना 50 हजार और शहरी इलाकों में सालाना 60 हजार रूपये से कम आय करने वाले परिवारों को मिलेगी। इसके लिए उन्हें आय प्रमाण पत्र दाखिल करना होगा।

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम पटनायक ने शक्तिशाली ओडिशा गठन करने के लिए राज्यवासियों को आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार हमेशा किसान, महिला और युवाओँ को ज्यादा महत्व देती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 1 प्रतिशत के ब्याज दर से किसानों को ऋण मुहैया करवाती है।    

Author Image

Khabar East