विश्वभारती मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मांगी पूरी रिपोर्ट

  • Sep 09, 2020
Khabar East:Calcutta-High-Court-asks-for-complete-report-in-Vishwabharati-case
कोलकाता,09 सितंबरः

विश्वभारती विश्वविद्यालय मामले में अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने पूरी रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि पिछले महीने बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय द्वारा पौष मेला ग्राउंड के पास कराए जा रहे दीवार निर्माण को केंद्र कर जमकर बवाल हुआ था। हजारों की संख्या में यहां जुटी भीड़ ने पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया था। ऐसे में अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। मुख्य न्यायाधीश टीबी राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति शम्पा सरकार की खंडपीठ ने पूरी घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

 इस मामले को लेकर एक वकील ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। इसी मामले की मंगलवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने इस मामले को विस्तार से जानना चाहा है। हाईकोर्ट ने विश्वभारती विश्वविद्यालय प्रबंधन, श्रीनिकेतन शांति निकेतन विकास प्राधिकरण और राज्य सरकार से 16 सितंबर तक रिपोर्ट देने को कहा है।

 उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पौष मेला ग्राउंड के पास कराए जा रहे दीवार निर्माण को केंद्र कर जमकर बवाल हुआ था। भीड़ में शामिल लोगों ने निर्माणाधीन दीवार को तोड़ डाला और निर्माण स्थल पर रखे ईंट और सीमेंट को भी उठा कर फेंक दिया था। वहां खड़ी जेसीबी मशीनों में भी तोड़फोड़ की गई थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: