पुल से टकराने के बाद कार में लगी आग, चार युवकों की मौत

  • Jul 19, 2025
Khabar East:Car-caught-fire-after-hitting-the-bridge-four-youths-died
कांकेर,19 जुलाईः

नेशनल हाइवे 30 पर बीती रात भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 2 युवक घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा रात करीब 1 बजे आतुर गांव पुल पर हुआ। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार से 6 युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ आ रहे थे। आतुर गांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गईं है, जहां तेज रफ्तार की वजह से चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से गाड़ी टकरा गई। पुल से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। दो घायल युवक किसी तरह कार से बाहर निकले लेकिन उनकी हालत भी बहुत अच्छी नहीं होने के कारण वे बाकी के युवकों के गाड़ी से बाहर नहीं निकाल पाए और 4 युवक कार में फंसे रह गए।

 हादसे की खबर मिलते ही कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार में फंसे चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है और शवों को निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

 एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि 4 युवकों की मौत हुई है, जबकि 2 घायल युवकों का इलाज जारी है। घायल युवकों से पूछताछ के बाद घटना को लेकर और खुलासा होने की बात पुलिस अधिकारी ने कही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: