एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले छात्राओं से खुलवाई कान की बालियां

  • Sep 13, 2020
Khabar East:Earrings-opened-by-female-students-before-their-entry-into-exam-center
रांची, 13 सितंबरः

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट 2020) का आयोजन किया जा रहा है। एग्जाम शुरू होने से पहले छात्र-छात्राओं को स्लॉट वाइज सेंटर में 12 बजे दोपहर से एंट्री देनी शुरू कर दी गई। एक स्लॉट 40 मिनट का था जिसमें 80 परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई। कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के बाहर छात्र-छात्राओं के सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अंदर एंट्री दी गई। इस दौरान कई छात्राओं के कान की बालियां भी खुलवा ली गई। तब जाकर उन्हें अंदर प्रवेश कराया गया। दोपहर 1:30 बजे तक दी जाएगी एंट्री, दो से पांच बजे तक होगा एग्जाम नीट एग्जाम से एंट्री के पहले स्कूल मैनेजमेंट की ओर से माइक के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के पालन की सलाह दी जाती रही। छात्रों के सेंटर में एंट्री के लिए दो लाइन बनाए गए थे। एक लाइन में लड़कियों को जबकि दूसरे लाइन से लड़कों को एंट्री दी गई। बता दें कि यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर यानी पेन पेपर बेस्ट होगी। परीक्षा के लिए रांची में 25 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें करीब 13 हजार स्टूडेंट्स यह परीक्षा देंगे। रांची में डीएवी, केवी सहित विभिन्न सीबीएसई स्कूलों में परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: