विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने कल रांची आएगी चुनाव आयोग की टीम

  • Oct 16, 2019
Khabar East:Election-Commission-team-will-come-to-Ranchi-tomorrow-to-review-preparations-for-assembly-elections
रांची,16 अक्टूबरः

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम 17 अक्टूबर को रांची आएगी। दो दिवसीय दौरे पर आयोग की टीम चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेगी। 17 अक्टूबर को पहले राजनीतिक दलों  के साथ बैठक होगी। इसके बाद राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑफिस के कर्मियों के साथ चुनाव तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। चुनाव के दौरान धन-बल के उपयोग को रोकने के लिए आयोग की टीम आयकर, रेलवे, एयरपोर्ट, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग करेगी।

दूसरे दिन 18 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ होटल रेडिसन ब्लू में आयोग की बैठक होगी। डीजीपी, गृह सचिव और मुख्य सचिव के साथ भी बैठक का कार्यक्रम है। राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि दो दिवसीय दौरे में चुनाव आयोग के अधिकारी सुदीप जैन, संदीप सक्सेना सहित पांच अधिकारी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: