हाईकोर्ट में एक दिन के लिए टली अजीत जोगी के जाति मामले की सुनवाई

  • Oct 16, 2019
Khabar East:Hearing-of-Ajit-Jogis-caste-case-postponed-for-a-day-in-the-High-Court
बिलासपुर,16 अक्टूबरः

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई एक दिन के लिए आगे बढ़ गई है। इसकी सुनवाई अब गुरुवार को होगी। जस्टिस आरसी सामंत की एकलपीठ में मामले की सुनवाई होगी। बता दें कि आदिवासी विकास विभाग के सचिव डीडी सिंह की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी का आदेश में है, जिसमें जोगी को आदिवासी नहीं माना गया है। जोगी ने इसी रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति को लेकर विवाद करीबन दो दशक पुराना है। बिलासपुर निवासी संतकुमार नेताम की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग से शिकायत करने के बाद शुरू हुआ सिलसिला अब तक चल रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: