‘मो सरकार’ पहल के तहत ओडिशा के छह अस्पतालों का होगा ढांचागत विकास

  • Dec 07, 2019
Khabar East:Infra-Boost-For-Six-Odisha-Hospitals-Under-Mo-Sarkar-Initiative
भुवनेश्वर,07 दिसंबरः

ओडिशा में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। ऐसे में राज्य की नवीन पटनयाक सरकार ने सूबे के छह अस्पतालों का ढांचागत विकास करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, केंद्रापाड़ा,सोनपुर जिला मुख्य अस्पतालों के साथ बंलागीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का ढांचागत विकास किया जाएगा।

 मुख्यमंत्री ने संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, केंद्रपाड़ा और सोनेपुर जिला मुख्यालय अस्पताल तथा बोलंगीर में भीम भोई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रोगी कल्याण समितियों को 15-15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इन छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों के लिए विश्रामगृह का भी निर्माण किया जाएगा।

 संबलपुर जिला अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में और 50 बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अस्पताल में कैजुअल्टी और ओपीडी के लिए अलग भवन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिला मुख्यालय अस्पताल में मातृ गृह भवन की भी स्थापना की जाएगी। सीएम ने अस्पताल की पैथोलॉजी लैब के आधुनिकीकरण और डायलिसिस यूनिट तथा आईसीयू स्थापित करने की भी घोषणा की है।

 विशेष स्वास्थ्य देखभाल उपचार प्रदान करने के लिए संबलपुर अस्पताल को VIMSAR के उपग्रह केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा देवगढ़ जिला मुख्यालय में बेड की संख्या 60 से बढ़ाकर 100 की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: