बिहार के विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने किया क्लीन स्विप

  • Nov 23, 2024
Khabar East:NDA-did-a-clean-sweep-in-Bihar-assembly-by-election
पटना,23 नवंबरः

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 में एनडीए ने कमाल कर दिया है और क्लीन स्वीप किया है। उपचुनाव में मिली सभी चारों सीटों पर मिली धमाकेदार जीत से एनडीए के नेता गदगद है। पार्टी दफ्तर में लगातार मिठाइयां बांटी जा रही है और पार्टी नेता खुशी जता रहे हैं। तरारी उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के विशाल प्रशांत को निर्वाचन आयोग ने जीत का सर्टिफिकेट सौंप दिया है। उन्होंने 10 हजार 612 वोटों से सीपीआई (एमएल) के राजू यादव को मात दी है।इस जीत से खुश एनडीए के नेता अब से थोड़ी देर बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि दो बजकर 45 मिनट के करीब एनडीए के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और उन्हें बधाई देंगे।गौरतलब है कि इमामगंज में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है। वहीं, तरारी में बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 10612 वोटों के अंतर से सीपीआई (एमएल)  को हरा दिया है। आरजेडी की गढ़ मानी जाने वाली रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को हरा दिया। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा बाकी है।

वहीं, बेलागंज सीट पर आरजेडी का तीन दशक पुराना किला ढह गया। यहां से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वजीत सिंह को जेडीयू की मनोरमा देवी ने हरा दिया। बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी ने 21391 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को मात दी। बता दें कि यह सीट आरजेडी का गढ़ रही है। सुरेंद्र यादव लगातार आठ बार यहां से विधायक रहे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: