ओडिशा कैबिनेट ने 16 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, ‘मिशन शक्ति’ बना नया विभाग

  • Mar 06, 2021
Khabar East:Odisha-Cabinet-Nods-16-Major-Decisions-Mission-Shakti-Now-New-Dept
भुवनेश्वर,06 मार्चः

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में शनिवार को हुई ओडिशा कैबिनेट की बैठक में 16 प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें सबसे प्रमुख मिशन शक्ति नामक एक नए विभाग का निर्माण है। इसके अलावा ऊर्जा, कृषि और किसान कल्याण, सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार, आबकारी, सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत, पंचायती राज और पेयजल, राजस्व और आपदा प्रबंधन तथा इस्पात और खान से संबंधित प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है।

 नए मिशन शक्ति विभाग के निर्माण के अलावा कैबिनेट ने औल, राजकनिका, चिलिका, टांगी, बानपुर, खोरधा, जटनी, गोंदिया, भुवन, गोलमिंदा, जाजपुर और बिंझारपुर ब्लॉकों में दस मेगा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण की भी मंजूरी दी है।

 कैबिनेट ने संबलपुर जिले की 26 और झारसुगुड़ा जिले की दो ग्राम पंचायतों के लिए ग्रामीण पाइप जल योजना के गठन को भी मंजूरी दी।

 इसके अलावा, बालेश्वर जिले के रेमुणा तहसील में एम्स के एक सेटेलाइट सेंटर निर्माण के लिए 25 एकड़ भूमि का पट्टा भी स्वीकृत किया गया ।

 कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद  महिला और बाल विकास और मिशन शक्ति मंत्री टुकुनी साहू और मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने मीडिया के सामने यह जानकार दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: