राजद सरकार में होते थे संगठित अपराध, अब नहीः भूपेंद्र यादव

  • Mar 07, 2021
Khabar East:Organized-crime-used-to-be-in-RJD-government-not-now-Bhupendra-Yadav
पटना,07 मार्चः

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रविवार को दावा करते हुए कहा कि बिहार से संगठित अपराध का दौर खत्म हो गया है। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम राजद सरकार में हुआ करते थे। बिहार में एनडीए सरकार है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रदेश कार्यसमिति के समापन भाषण में भूपेंद्र ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार के कामों को जन-जन के बीच पहुंचाने का आह्वान किया।

 वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार के गरीबों की जो मांग थी, उसे हमने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था। राज्य में अगर गरीबों की सरकार होती तो वंचित समाज की सभी मांगें अब तक पूरी हो जातीं। लेकिन, बिहार की मौजूदा सरकार में गरीबों की कोई मांग पूरी नहीं होने वाली है। तेजस्वी ने राज्य व केंद्र सरकार, दोनों पर निशाना साधा। कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान पर खतरा है। उनके दिए गए आरक्षण को छीना जा रहा है। बाबा साहब ने जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी की बात की थी। शोषित, पीड़ित, वंचितों को कैसे मुख्यधारा में लाया जाए, इसके लिए वे काम किए। लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार दलित व आरक्षण विरोधी है। अगर हमलोग सड़क पर नहीं उतरते तो एससी-एसटी एक्ट को भी बदल दिया जाता। जहां-जहां आरक्षण लागू है, सरकार उन संस्थाओं को बेचने में लगी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: