एसएससी शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामलाः ममता बनर्जी ने पूर्व शिक्षा मंत्री का किया बचाव

  • Jun 21, 2022
Khabar East:SSC-teacher-appointment-scam-case-Mamata-Banerjee-defends-former-education-minister
कोलकाता,21 जूनः

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसएससी शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सोमवार को विधानसभा में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का बचाव करते हुए कहा कि एक लाख नियुक्तियां करने पर 50 मामलों में गलतियां हो ही सकती हैं। उन्हें सुधारा जा सकता है। काम करने पर गलतियां होती ही हैं। उन्हें सुधारने के लिए समय देना होगा। भूल नहीं सुधार पाने पर जेल भेजिए।

ममता ने आगे कहा-'मैंने साढ़े पांच हजार नौकरी के अवसर पैदा किए हैं लेकिन भाजपा के कुछ लोग कह रहे हैं कि 17 हजार नौकरियां चली जाएंगी। वे 17 हजार बेरोजगार उन्हीं के घर के सामने बैठे रहेंगे। इसके बाद ममता ने भाजपा विधायक व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'दादामोनी ने मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर और पुरुलिया में जिन लोगों की नियुक्तियां कराई हैं, उनका क्या होगा? मुझे पता है कि मेदिनीपुर में नियुक्तियों को लेकर क्या हुआ था।

दूसरी तरफ माकपा के राज्यसभा सदस्य व अधिवक्ता बिकास रंजन भट्टाचार्य ने एसएससी मामले में ममता बनर्जी द्वारा पार्थ चटर्जी का बचाव करने को लेकर उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला करने की बात कही है। भट्टाचार्य ने कहा कि यह मामला अभी अदालत के विचाराधीन है। मुख्यमंत्री ने जो कहा, वह अदालत की अवमानना है। वे इसके खिलाफ अदालत में मामला करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: