जेईई मेंस में फेल होने से आहत छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

  • Jan 18, 2020
Khabar East:Students-hurt-due-to-failure-in-JEE-Mains-hanged
धनबाद,18 जनवरीः

जेईई मेंस 2020 में फेल होने से आहत छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा का है। युवक की पहचान 20 वर्षीय रोनित सिंह के रूप में हुई है। वह इलाके के नारायणी में कोचिंग भी करता था। छात्र की मौत से परिजन गमाजदा हैं और अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। मामले में सरायढेना थाने की पुलिस ने आसपास के लोगों व परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। आपको बता दें कि जेईई मेन्स 2020 के लिए देशभर से नौ लाख से ज्यादा छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बी टेक कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब साढ़े आठ लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। 17 जनवरी शुक्रवार को जारी हुए जेईई मेन्स 2020 रिजल्ट में देश के 9 छात्रों को 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त हुआ है जबकि 41 छात्र टॉपर्स के रूप में सामने आए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: