गर्भवती महिला की कपड़े उतरवाकर जांच करने वाली सब इंस्पेक्टर का तबादला

  • Jun 28, 2018
Khabar East:Sub-Inspector-transferred-for-strip-pregnant-womans-clothes
गुवाहाटी, 28 जूनः

असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे में एक गर्भवती महिला की जांच के लिए उसके कपड़ उतरवाने के मामले में सीआईएसएफ की एक महिला सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब एक गर्भवती महिला अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए लौट रही थी। महिला के साथ उनके पति भी थे। इसी दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने उक्त महिला को जांच के लिए बुलाया। जब उन्होंने कहा कि वह गर्भवती हैं तो महिला सब इंस्पेक्टर ने उनके कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की। इस घटना के बाद सीआईएसएफ की ओर से माफी भी मांगी गई है।

सीआईएसएफ ने अपने बयान में कहा कि सीआईएसएफ महिला सब इंस्पेक्टर का तबादला स्क्रीनिंग ड्यूटी से ट्रेनिंग में कर दिया गया है। सीआईएसएफ शिकायतकर्ता से आरोपी महिला की तरफ से खेद प्रकट करता है। 

सीआईएसएफ ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन भी दिया। सीआईएसएफ ने कहा, हमने पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लिया है और मामले में पूछताछ भी की गई है। स्क्रीनिंग ड्यूटी के लिए दूसरी महिला सब-इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। 

Author Image

Khabar East