असम में पंचायत चुनाव लड़ने की कवायद में तृणमूल कांग्रेस

  • Nov 14, 2018
Khabar East:TMC-on-set-to-stand-his-candidate-in-Assam-in-Panchayat-poll
कोलकाता, 14 नवम्बर:

पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस अब असम मे चुनाव लड़ने की कवायद में है। इस बात की जानकारी पार्टी के द्वारा दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिसम्बर महीने में असम में होने वाले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी। एक दिन पहले ही राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम असम स्थित तृणमूल मुख्यालय में पहुंचे थे जहां तिनसुकिया उग्रवादी हमले में मारे गए बांग्ला भाषियों को श्रद्धांजलि दी गई है। वहां के स्थानीय नेतृत्व की अपील पर पार्टी ने यह निर्णय लिया है।

इस बारे में पूछने पर फिरहाद हकीम ने बताया कि असम में एनआरसी के जरिए शुरू हुई अराजक परिस्थिति और वहां के बांग्लाभाषियों तथा अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

राज्य में पार्टी नेतृत्व को इसके लिए तैयारियां करने की हरी झंडी दे दी गई है। बताया गया है कि जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में बांग्ला भाषी रहते हैं वहां सबसे पहले प्रत्याशी उतारे जाएंगे। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: