आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता: ममता बनर्जी

  • Dec 13, 2018
Khabar East:Terrorism-and-violence-are-not-achieved-Mamata-Banerjee
कोलकाता,13 दिसंबरः

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2001 में संसद हमले में मारे गए लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने कहा कि आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता। हमले की 17वीं बरसी पर बनर्जी ने टि्वटर पर कहा कि सभी को हिंसा से दूर रहना चाहिए। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि आज भारतीय संसद पर हमले की 17वीं बरसी है। मैं उस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हूं और ड्यूटी में रहते हुए घायल हुए लोगों के प्रति संवेदनाएं जताती हूं। आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता तथा सभी को इससे दूर रहना चाहिए।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को पांच बंदूकधारी संसद परिसर में घुसे तथा उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक महिला अधिकारी, संसद के दो कर्मी, एक माली और एक कैमरामेन मारे गए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: