संसद का शीतकालीन सत्रः ओडिशा में विधान परिषद के गठन की मांग करेगा बीजदः पिनाकी मिश्र

  • Nov 17, 2019
Khabar East:Winter-session-of-Parliament-BJD-will-demand-formation-of-Legislative-Council-in-Odisha-Pinaki-Mishra
भुवनेश्वर,17 नवंबरः

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में इस बार संसद के शीत सत्र में बीजू जनता दल ओडिशा में विधान परिषद गठन करने का मुद्दा उठाएगा । इसके अलावा राज्य के हितों से साथ जुडे़ हुए समस्त मुद्दों को बीजद सांसद इस सत्र में उठाएंगे । बीजद सांसद पिनाकी मिश्र ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी । संसद के सत्र से पूर्व केन्द्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा एक सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी थी । इस बैठक में पिनाकी मिश्र ने बीजद का प्रतिनिधित्व किया । इस बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में मिश्र ने कहा कि ओडिशा में पर्यटन व विमान सेवा का मुद्दा भी संसद में उठाया जाएगा । इसी तरह पोलावरम, सीबीएसई के स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी के मुद्दों को भी बीजद सांसद उठाएंगे । उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर से दुबई के सीधे विमान सेवा, आवास योजना में केन्द्र सरकार द्वारा ओडिशा को दी जाने वाली बकाया सहायता राशि के देने में देरी का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: