अल्पसंख्यकों की नागरिकता समाप्त करने की बात सीएए में नहीं

  • Jan 19, 2020
Khabar East:union-minister-of-state-for-steel-faggan-singh-kulaste-arrives-in-raipur-city-of-chhattisgarh-to-campaign-in-support-of-caa
रायपुर, 18 जनवरी।

 देशभर में नगरिकता कानून की चर्चा है। इसका सकारात्मक प्रचार करने के लिए भाजपा देशभर में जागरुकता अभियान चला रही है। इसी सम्बंध में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते छत्तीसगढ़ दौरे पर आए। रविवार की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अल्पसंख्यक को नागरिकता कानून से डरने की जरूरत नहीं है। इसमें किसी अल्पसंख्यक की नागरिकता समाप्त करने की बात नहीं है। फग्गन सिंह यहां से अपने कांकेर जिले में तय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। 

मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कुछ राज्यों द्वारा इस कानून के विरोध किए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि देश का कानून पार्लियामेंट बनाती है, उसको इसका  अधिकार है, राज्येां को यह अधिकार नहीं है, राज्य सुझाव दे सकते हैं। नागरिकता संशोधन कानून, जो पास हुआ वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे देश जो कि धर्म के आधार पर बने, वहां के अप्लसंख्यक जो हिंदू रहे हैं, वह प्रताड़ना का शिकार हुए और भारत की तरफ आए, उन्हीं लोगों को नागरिता देने का मकसद है इस कानून का। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: